दरअसल, वैशाली यादव ने जब यह वीडियो बनाया था उस वक्त वो यूक्रेन में ही फंसी थीं। हाँ यह सच है वैशाली यादव खुद ग्राम प्रधान हैं मगर वो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गयी थी। यूपी पुलिस ने पुष्टि की है कि वैशाली यादव को गिरफ्तार नहीं किया गया है, वो सचमुच विदेश में फंसी हुई हैं, मदद के लिए उन्होंने वीडियो बनाया था। हरदोई एसपी ने व राजेश द्विवेदी ने एक वीडियो जारी कर इस अफवाह को खारिज किया है कि वैशाली यादव गिरफ्तार हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल वैशाली यूक्रेन से निकलकर रोमानियाँ पहुंच गयी हैं और सुरक्षित हैं। साथ ही भारत आने वाली हैं।
ग्राम प्रधान रहते कैसे विदेश पढ़ाई करने पहुंच गई? जानकारी के मुताबिक अब प्रशासन ने इस बात को लेकर जाँच शुरू कर दी है कि आखिर वैशाली यादव बिना अनुमति के विदेश कैसे चली गईं? हरदोई सीडओ ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा इस बात की जाँच की जा रही र्हैं कि आखिर ग्राम प्रधान रहते हुए वैशाली यादव मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए विदेश कैसे गई? प्रशासन ने ग्राम सभा के खातों की जांच शुरू कर दी है?
वैशाली के पिता का बयान वैशाली यादव के पिता का कहना है कि वह पिछले साल वह घर आई हुई थी और उस समय उसने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था, जिसमें वह प्रधान निर्वाचित हुई थी। उसके बाद उसने ग्राम सभा की एक बैठक में हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रधान को साल में कम से कम दो बैठकों में हिस्सा लेना होता है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर वापस आकर ग्राम सभा की दूसरी बैठक में हिस्सा लेगी।