विगत वर्ष की तरह इस साल भी जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित परेड रवीन्द्रालय/ बाल संग्रहालय, चारबाग से शुरू होकर गुप्ता तिराहा, चारबाग से दाहिने बासमण्डी चौराहे से दाहिने गुरू गोविन्द सिंह मार्ग होते हुए वाया राणा प्रताप तिराहा जाएगी। आगे, यह बर्लिंग्टन चौराहा, रायल होटल चौराहा होते हुए विधान भवन के सामने से गुजरते हुए हजरतगंज चौराहे से बायें अलका तिराहा, मेफेयर तिराहा होते हुए हिन्दी संस्थान से दाहिने एसबीआई तिराहे के सामने से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास समाप्त होगी। एलडीए में इस संबंध में आयोजित बैठक में उपस्थित व्यक्तियों ने झांकी निर्माण स्थल पर पानी तथा बिजली आदि की व्यवस्था कराने का सुझाव दिया। इस पर प्राधिकरण के सचिव ने समय से आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने यातायात विभाग से झांकी निर्माण अवधि में स पूर्ण सहयोग देने का अनुरोध किया। इस दौरान झांकी समिति के वरिष्ठ सदस्य एलडीए सचिव मंगला प्रसाद सिंह, मु य नगर नियोजक आरजी सिंह व उद्यान अधिकारी एसपी सिसौदिया सहित विभिन्न विभागों/ स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ये होगा झांकियों का क्रम क्र.सं. विभाग/ संस्था का नाम
१ उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम
२ उत्तर प्रदेश वन विभाग
३ इरम एजूकेशनल सोसाइटी
४ उत्तर प्रदेश सूचना एवं जन स पर्क विभाग
५ सिटी मान्टेसरी स्कूल
६ एसएसजेडी इण्टर कालेज
७ अमीनाबाद इण्टर कालेज
८ कार्यालय मु य निर्वाचन अधिकारी
९ उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड
१० लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कालेजेज
११ लखनऊ विकास प्राधिकरण
१२ पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश
१३ उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उत्तर प्रदेश