विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को यूपी में राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, कथित तौर पर चल रहे भाजपा और रालोद के गठबंधन से समाजवादी पार्टी भी चिंतित है। आपको बता दें कि 19 जनवरी को ही रालोद के साथ सपा का सात सीटों पर गठबंधन हो चुका है।
यूपी बजट 2024 पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, गिनाईं कई कमियां
जल्द हो सकती है गठबंधन की घोषणाएक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, रालोद और सपा की बीच कैराना, बिजनौर और मुजफ्फरनगर सीट को लेकर अनबन है। जहां एक तरफ सपा का कहना है कि वो इन सीटों पर अपना प्रत्याशी और चुनाव चिन्ह रालोद का रखना चाहती है। वहीं, दूसरी तरफ इस स्थिति में रालोद ने अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने की बात रखी है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मिशन 80 की तरफ अग्रसर भाजपा भी रालोद के साथ गठबंधन करना चाहती है। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि मात्र एक-दो दिनों में गठबंधन की घोषणा सामने आ सकती है।
BJP को मिला BSP का समर्थन! संसद में लिए फैसले का किया स्वागत
रालोद का साथ पश्चिमी यूपी में क्यों जरूरी?आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल(Jayant Chaudhary) का 12 सीटों पर खासा प्रभाव है। यही वजह है कि I.N.D.I.A और NDA दोनों ही रालोद को अपने में शामिल करना चाहते हैं। इस हिसाब से रालोद जिस गठबंधन में जाएंगे उसका पलड़ा पश्चिमी यूपी में भारी होगा।