बदमाशों ने मोहिनी की हत्या कर लूटे थे एक करोड़ रुपए
इंदिरा नगर सेक्टर 20 निवासी देवेंद्र दुबे 25 मई की सुबह ड्राइवर रवि के साथ गोल्फ खेलने गए थे। इस दौरान घर के भीतर घुसकर बदमाशों ने उनकी पत्नी मोहिनी की हत्या कर एक करोड़ के जेवरात लूट लिए थे। पुलिस ने मंगलवार को वारदात का खुलासा कर देवेंद्र के दोनों ड्राइवर भाइयों अखिलेश यादव और रवि यादव के साथ इनके साथी रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पेचकस और मोबाइल की बरामदगी के प्रयास जारी
आरोपियों से पता चला कि घटना को अंजाम देने के बाद वे जी- 20 मार्ग होते हुए अहिमामऊ चौराहा पहुंचे। यहां से कैंट के घोसियाना गए। इस बीच इकाना के पास पुल से उस पेचकस को नदी में फेंका, जिससे मोहिनी पर वार किए थे। उनका मोबाइल भी फेंक दिया। एसीपी गाजीपुर विकास जायसवाल ने बताया कि पेंचकस और मोबाइल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आरोपियों ने अपनी समझ से वारदात के वक्त पूरे एहतियात बरते। प्रयास किया कि कोई सुबूत न छूट जाए, पर ऐसा नहीं हो सका। यही वजह रही कि पुलिस ने सुराग जुटाए और आरोपियों तक कुछ ही घंटों में पहुंच गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मोहिनी का मोबाइल गलती से बैग में रख ले गए। इसके बाद जैसे ही आशंका हुई वैसे ही मोबाइल ऑफ कर फेंक दिया।