लखनऊ

Raja Bhaiya and Bhanvi Divorce Case: तलाक मामले में कोर्ट नहीं पहुंचे राजा भैया, पत्नी भानवी ने कही ये बात

Raja Bhaiya and Bhanvi Singh Divorce Case: राजा भैया को अपनी पत्नी भानवी से तलाक मामले में मंगलवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश होना था। लेकिन राजा भैया कोर्ट में नहीं पहुंचे। वहीं उनकी पत्नी ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कुछ और मोहलत मांगी है।

लखनऊJul 25, 2023 / 03:35 pm

Anand Shukla

रघुराज प्रताप सिंह और भानवी सिंह

Raja Bhaiya and Bhanvi Singh Divorce Case: कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी से तलाक के मामले कोर्ट में लंबित चल रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर इस मामले की तारीख पड़ी। राजा भैया को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे। वहीं, राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कुछ और मोहलत मांगी है।
हालांकि, मंगलवार को कोर्ट में हुई कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा नहीं मिल पाया है। इस पर अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तारीख तय कर दी। अब इस दिन दोनों को कोर्ट में पेश होना है।
यह भी पढ़ें

सावन में झमाझम बारिश का इंतजार, लोग उमस से परेशान, जानें कब होगी बरसात?


3 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के निर्देश
साकेत कोर्ट ने दोनों पक्षों से 3 अगस्त तक अपना लिखित जवाब दाखिल करने के निर्देश जारी किए थे। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने उत्पीड़न के आरोप में पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी पर मानसिक उत्पीड़न, पारिवारिक माहौल और छवि खराब करने के गंभीर आरोप लगाए थे। पिछली सुनवाई पर अदालत ने राजा भैया की अर्जी पर भानवी कुमारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

Hindi News / Lucknow / Raja Bhaiya and Bhanvi Divorce Case: तलाक मामले में कोर्ट नहीं पहुंचे राजा भैया, पत्नी भानवी ने कही ये बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.