लखनऊ

Rain Expected During Municipal Elections: निकाय चुनाव के दिन पूरे राज्य में बारिश, कल से एक हफ्ते खराब रहेगा मौसम

Heavy Rain Expected During Uttarakhand Municipal Elections: नगर निकाय चुनाव की वोटिंग के दिन पूरे उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी जारी हुई है। वोटिंग के दिन 23 जनवरी को पांच जिलों में अधिकांश स्थानों जबकि शेष जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। इससे राज्य में मतदान पर असर पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

लखनऊJan 17, 2025 / 03:46 pm

Naveen Bhatt

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी हुआ है

Impact of rainfall on Uttarakhand Municipal Elections: आईएमडी ने आज मौसम का ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 18 से 22 जनवरी तक उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक 18 से 22 जनवरी तक चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 18 से 22 जनवरी तक बारिश के आसार हैं।
इन पांच दिनों के दौरान राज्य में 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। उसके बाद 23 जनवरी को समूचे उत्तराखंड में अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। 23 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए मतदान होना है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड चरम पर पहुंच सकती है। इस दिन पूरे राज्य में बारिश होने से मतदान प्रतिशत पर भी असर पड़ने का अंदेशा है। इससे चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशी चिंतित हैं।

23 जनवरी को होगी वोटिंग

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। दोनों दलों से स्टार प्रचारक भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। राज्य में 23 जनवरी को निकाय चुनाव की वोटिंग होनी है। चुनाव के दिन बारिश और बर्फबारी होने की स्थिति में मतदान पर असर पड़ने की आशंका है। दरअसल, इन दिनों राज्य के पर्वतीय इलाकों में जमकर ठंड पड़ रही है। अगले छह दिन तक लगातार बारिश और बर्फबारी की स्थिति में परेशानियां और भी बढ़ सकती हैं।  
ये भी पढ़ें: आज से दो दिन तक पूरे राज्य में बारिश और पहाड़ों में हिमपात की चेतावनी

पांच जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश

आईएमडी के मुताबिक पूरे उत्तराखंड में 23 जनवरी को बारिश हो सकती है। उस दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। शेष अन्य जिलों में भी अनेक स्थानों पर 23 जनवरी को बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही 25 सौ मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

Hindi News / Lucknow / Rain Expected During Municipal Elections: निकाय चुनाव के दिन पूरे राज्य में बारिश, कल से एक हफ्ते खराब रहेगा मौसम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.