Railway News: जौनपुर-अयोध्या रेल सेक्शन पर जल्द शुरू होगा तरघना अंडरपास का निर्माण, रेलवे ने दी मंजूरी
गोरखपुर से ट्रेन शाम 9:15 बजे रवाना होकर लखनऊ होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पहुंचेगी। वापसी की यात्रा एलटीटी से सुबह 10:25 बजे शुरू होगी और गोरखपुर पहुंचने से पहले अगले दिन लखनऊ दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिसमें दो जीएसएलआरडी, छह जनरल, दो थर्ड एसी, और आठ स्लीपर कोच शामिल होंगे।Juhu Beach Ayodhya: अयोध्या में जल्द बनेगी मुंबई के जुहू जैसी ‘राम की पैड़ी चौपाटी’, योगी सरकार ने दी मंजूरी
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से हजारों मुसाफिरों की राह आसान होगी, खासकर उन यात्रियों के लिए जिनके लिए नियमित ट्रेनों में आरक्षण मिलना मुश्किल हो जाता है।Railway News: अमृतसर-पटना साहिब स्पेशल ट्रेन का संचालन: यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का रूट: गोरखपुर से एलटीटी (मुंबई) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (05325) प्रस्थान: गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को रात 9:15 बजे (21:15 बजे)।स्टॉपेज
खलीलाबादबस्ती
मनकापुर
गोण्डा
बाराबंकी
पहुँचना: लखनऊ में अगले दिन सुबह 2:20 बजे (02:20 बजे)
कानपुर सेंट्रलउरई
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (झांसी)
बीना
भोपाल
इटारसी
खंडवा
भुसावल
नासिक रोड
इगतपुरी
कल्याण
ठाणे
स्टॉपेज
ठाणेकल्याण
इगतपुरी
नासिक रोड
भुसावल
खंडवा
इटारसी
भोपाल
बीना
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (झांसी)
उरई
कानपुर सेंट्रल
पहुँचना: लखनऊ में अगले दिन दोपहर 12:00 बजे (12:00 बजे)
बाराबंकीगोंडा
मनकापुर
बस्ती
खलीलाबाद गंतव्य: गोरखपुर पर उसी दिन शाम 6:00 बजे (18:00 बजे)। इस ट्रेन का रूट विभिन्न प्रमुख शहरों और रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरता है, जिससे यात्रियों को त्योहारों के दौरान लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा मिलती है।