लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 3 दिन निरस्त, तीसरी लाइन कमिशनिंग के चलते परिचालन में रुकावट
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 09031 बांद्रा-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 3, 10, 17, 24, और 31 अक्टूबर तथा 7, 14, 21, और 28 नवंबर को हर गुरुवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन बांद्रा से दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी और बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम, बीना, झांसी, और कानपुर में रुकते हुए अगले दिन शाम 3:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
Railway News: त्योहारों पर सफर होगा आसान: यात्रियों के लिए 158 पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी जानकारी
लखनऊ से ट्रेन रवाना होने के बाद बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, और खलीलाबाद में रुकते हुए रात 9:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में 20 डिब्बों का प्रबंध किया गया है, जिनमें 2 थर्ड एसी, 12 स्लीपर, 4 जनरल और 2 एसएलआरडी (सेल्फ-लोकोमोटिव रिजर्व) डिब्बे शामिल हैं।
वापसी शेड्यूल और विशेष ट्रेन का मार्ग
वापसी में 09032 गोरखपुर-दहानू रोड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 5, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को हर शनिवार को गोरखपुर से सुबह 4:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लखनऊ में सुबह 8:50 बजे पहुंचेगी और दूसरे दिन दोपहर 12:25 बजे दहानू रोड पहुंचेगी। खास बात यह है कि वापसी में यह ट्रेन बांद्रा के स्थान पर दहानू रोड तक ही चलेगी।
यात्रियों के लिए सुविधाएं और रेलवे का विशेष प्रबंध
ट्रेन में विशेष ध्यान रखा गया है कि त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों को जगह मिल सके। इसलिए रेलवे ने ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल क्लास की पर्याप्त सीटों का प्रबंध किया है। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए विशेष लाभकारी होगी जो उत्तर प्रदेश और बिहार के पर्वों के दौरान अपने घर लौटने की योजना बना रहे हैं।
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का महत्व
दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर मुंबई से उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ होती है। इस समय अधिकतर ट्रेनें पहले से ही बुक हो जाती हैं, जिससे सामान्य यात्री टिकट बुक नहीं कर पाते। रेलवे द्वारा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को इस भीड़ भाड़ से राहत दिलाना है। रेलवे हर साल त्योहारों के समय फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाती है, जिससे बड़ी संख्या में यात्री लाभान्वित होते हैं।
रेलवे की सलाह और अपील
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना समय से पहले बनाएं और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का उपयोग करके त्योहारों के दौरान आराम से अपने गंतव्य तक पहुंचें। रेलवे ने यह भी कहा है कि यात्री समय-सारिणी की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या पूछताछ केंद्रों से प्राप्त करें।
Railway Confirm Ticket: त्योहारों पर रेल यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने चलाई 158 पूजा स्पेशल ट्रेनें
इस विशेष फेस्टिवल ट्रेन से मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही, गोरखपुर के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी आसानी से अपने घरों तक पहुंच सकेंगे। रेलवे का यह कदम यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि हर कोई त्योहारों के दौरान अपने परिवार के साथ समय बिता सके।