रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) 6 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 9147 पोस्ट ऑफिस से रेलवे रिजर्वेशन टिकट जारी करने की योजना की शुरुआत की है। इसमें जीपीओ भी शामिल है। फिलहाल इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के 9147 पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध होगी। इसके अलावा सभी ब्रांच पोस्ट ऑफिस तक ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस (Gramin Dak Sevaks) यात्रियों के लिए ट्रेनों के रिजर्वेशन टिकट बना सकेंगे।
अब रेलवे काउंटर पर नहीं लगेगी भीड़ जिन लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करना नहीं आता है वे सभी रेलवे काउंटर पर जाकर अपनी ट्रेन की टिकट बुक करते हैं। जिस वजह से रेलवे काउंटर पर काफी भीड़ रहती है। लेकिन पोस्ट ऑफिस में ट्रेन की टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होने से अब रेलवे काउंटर पर भीड़ नहीं लगेगी। इसके अलावा इस सुविधा का लाभ ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस द्वारा भी प्राप्त किया जा सकता है।
रेल टिकट पाने का नया स्थान यूपी के डाकघरों में अब रेलवे के टिकट भी बनवाए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 14553 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर भी शुरू किए गए हैं। रेलवे व संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने लखनऊ में कहाकि, डाकघरों के माध्यम से लोगों तक 50 से अधिक सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। यूपी में डाकघरों ने चालू वित्तीय वर्ष में चार एक से अधिक सुकन्या समृद्धि खाता खोल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
आईआरसीटीसी के सहयोग से होगी शुरू रेलवे व संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के करीब 12 लाख और डाक विभाग के तीन लाख कर्मचारी मिलकर इस प्राथमिकता को पूरा करेंगे। रेल टिकट बुक करने का सिस्टम आईआरसीटीसी के सहयोग से लागू की जाएगी।