प्रमुख ट्रेनों की स्थिति
- जयनगर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन: लखनऊ में 10 घंटे की देरी से पहुँची।
- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-लखनऊ फाफामऊ कुंभ स्पेशल (04620): 5 घंटे की देरी से चल रही है।
- वाराणसी-लखनऊ स्पेशल (04217): लखनऊ आते-आते 4 घंटे लेट हो गई।
- बठिंडा-लखनऊ फाफामऊ कुंभ स्पेशल (04526): 3 घंटे की देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुँची।
इसके अलावा झांसी-लखनऊ पैसेंजर, अवध असम एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और उद्योगनगरी एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें 2 से 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुँची।
कोहरा बना बड़ा कारण
कोहरे की घनी परत के कारण रेलवे परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दृश्यता कम होने के चलते ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है, जिससे देरी हो रही है। हालांकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, लेकिन उनका भी समय प्रभावित हो रहा है। यात्रियों को हो रही परेशानी
ट्रेनों की देरी से सैकड़ों यात्री ठंड में प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने को मजबूर हैं। कई यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें समय पर अपडेट नहीं मिल पा रहा है, जिससे असुविधा बढ़ गई है। ठंड के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे की ओर से कदम
रेलवे विभाग ने कोहरे के प्रबंधन के लिए कई कदम उठाए हैं। ट्रेनों में एंटी-कोलिजन डिवाइस लगाए गए हैं और ड्राइवरों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद कोहरे की तीव्रता के कारण परिचालन में सुधार नहीं हो पा रहा है। आगे की योजना
रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि अगले कुछ दिनों में मौसम में सुधार होने पर परिचालन सामान्य हो जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने ट्रेन के समय की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त करें।