प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यूपी में चल रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, डिफेन्स कारीडोर और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इसमें बताया गया कि Purvanchal Expressway वे के सभी निर्माण कार्य अब पूरा होने की ओर हैं। जिससे अप्रैल महीने के अंत तक एक्सप्रेस वे के मुख्य कैरिज वे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एक्सप्रेस वे पर यातायात शुरू हो जाएगा।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे
91.35 किलोमीटर लंबा चार लेन का Gorakhpur Link Expressway गोरखपुर बाईपास NH- 27 स्थित जैतपुर गांव के नजदीक से शुरू होकर आजमगढ़ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। इसे चार से बढ़ाकर छह लेन किया जा सकेगा। इसका निर्माण काफी तेजी से चल रहा है जिसके चलते लक्ष्य के सापेक्ष करीब डेढ़गुना काम हुआ है। यह अपने टाइम टेबल से भी तेज चल रहा है। इसके माइल स्टोन एक के पैकेज वन के 10 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष 16.13 प्रतिशत, पैकेज दो के लक्ष्य 8.60 के सापेक्ष 16.37 प्रतिशत भौतिक प्रगति हासिल की गई है।
फरवरी 2022 में शुरू होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
297 किलोमीटर लंबा Bundelkhand Expressway बांदा, महोबा, हमीरपुर से जालौन होते हुए इटावा के कुदरौल गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) से मिलेगा। इसका 29 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी नींव रखी थी। 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तीन साल में बनकर पूरा होना है। प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक में जानकारी दी गई है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की भौतिक प्रगति करीब 51 प्रतिशत है और काम बेहद तेजी से चल रहा है। 28 फरवरी 2022 तक इसके मुख्य कैरिज वे के एक साइड को खोल दिये जाने की बात कही गई। जबकि 30 अप्रैल 2022 तक दोनों साइड के शुरू हो जाने की संभावना जतायी गयी है। कहा गया है कि इस परियोजना के सभी काम 30 सितंबर 2022 तक पूरे हो जाएंगे।