2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है। इस दिन पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश होगा। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस से लेकर बैंक, स्कूल और कॉलेज तक सभी बंद रहेंगे। इस दिन ड्राई डे होने की वजह से शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। वहीं 11 अक्टूबर को नवमी और 31 अक्टूबर को दिवाली की वजह से सब बंद रहेगा।
11 और 12 को रहेगी छुट्टी
11 अक्टूबर को नवमी की वजह से अधिकतर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे। वहीं 12 अक्टूबर को दशहरा होने से सभी स्कूल-कॉलेजों, बैंक और ऑफिस में सार्वजनिक अवकाश रहेगा ।
दिवाली की 2 दिन की रहेगी छुट्टी
इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को है। ऐसे में हर जगह दीपावली के लिए दो दिन की छुट्टी होती है। इन दिनों में भी सरकारी से लेकर प्राइवेट तक स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे। ड्राई डे क्या है?
ड्राई डे एक ऐसा दिन है, जिस दिन शराब की बिक्री पर रोक रहती है। चाहे वो सरकारी दुकान हो या क्लब या बार। यह एक त्योहार या चुनाव का दिन हो सकता है। खासकर नेशनल हॉलिडे पर ड्राई डे रहता हैं जैसे कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)।