24 घंटे में प्रियंका ने कांग्रेस में फूंक दी जान, सभी कांग्रेसी हुए सक्रिय
डिप्टी सीएम बोले- पॉलिटिकल स्टंटप्रियंका के सोनभद्र दौरे पर उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कहा कि मुझे लगता है कि उनका यह दौरा मीडिया ट्रायल या राजनीतिक स्टंट का हिस्सा मात्र है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रियंका को पश्चाताप की भावना के साथ सोनभद्र जाना चाहिए, क्योंकि यह घटना सत्ता में रह चुके कांग्रेसी नेताओं द्वारा किए गए भूमि अधिग्रहण से जुड़ी है।
बीती 17 जुलाई को सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में जमीनी विवाद को लेकर नरसंहार हुआ था, जिसमें 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी और कई लोग घायल हुए थे। सोनभद्र कांड के बाद प्रियंका पीड़ित परिवार से मिलने जा रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया, इसके बाद वह धरने पर बैठ गईं। इसके बाद उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने दिया गया। सीएम योगी भी उम्भा गांव पहुंचे थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद सोनभद्र के डीएम और एसपी को हटा दिया। मामले में 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसआइटी पूरे मामले की जांच कर रही है।