घर को किया जा रहा तैयार प्रियंका के जाने के बाद से ही इस कोठी को उनके यूपी दौरे के दौरान ठहरने के लिए ठीक किया जा रहा था। घर की मरम्मत, पेंटिंग के बाद बाग बगीचे से लेकर उनके ठहरने, स्टाफ के लिए ऑफिस और सुरक्षाकर्मियों के रहने समेत सारी व्यवस्थाएं घर में हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में कांग्रेस महासचिव की सुरक्षा में लगी टीम ने कौल हाउस का दौरा किया। जिसमें सुरक्षा को लेकर घर में तमाम खामियां सामने आईं। टीम ने इन कमियों को दूर करने के निर्देश दिये हैं। व्यवस्था में लगे लोग अब प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे पर आने से पहले इन कमियों को दूर करने में लग गए हैं।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगी प्रियंका जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते होली के बाद से लगातार प्रियंका गांधी का दौरा स्थगित हो रहा है। अगस्त माह में भी यूपी में उनका दौरा होना है। कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य होते ही वह यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगी। इसको लेकर प्रियंका की पार्टी बैठकों के अलावा जिलों के दौरे के कार्यक्रम भी होने हैं।