ये भी पढ़ें- झांसी एनकाउंटर मामले में मचा घमासान, अखिलेश यादव पहुंचे परिवार से मिले, यह सांसद हुआ गिरफ्तार पुलिस ने मामला किया दर्ज- प्रशांत के समर्थन में युवा कांग्रेस के नेता शोएब खान अपने 10-12 साथियों के साथ वहां आ पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने रवि के घर पर बवाल शुरू कर दिया, जिसके बाद रवि अपने घर में रखी लाइसेंसी रायफल ले आया और उसने शोएब पर गोली चला दी। गोली लगने से शोएब की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी पक्ष से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर फरार रवि यादव की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- यूपी के सभी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बंपर गिफ्ट, DA में हुआ बड़ा इजाफा प्रियंका गांधी ने दिया बयान- मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी जब चाहें, जहाँ चाहें गोली मारकर चले जाते हैं। आज मऊ में एक शिक्षिका और उसके बेटे की बेदर्दी से हत्या कर दी गई। कानपुर में एक कांगेस नेता की हत्या कर दी गई। बस्ती में छात्र नेता की हत्या कर दी गई। प्रदेश में भाजपा सरकार है। हर दिन अपराधी हत्याएँ, लूट, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध को अंजाम दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश अपराधराज की भेंट चढ़ चुका है। दुख, दर्द, हिंसा और अत्याचार जनता सह रही है..नेता नहीं। अपराधियों को पूरी छूट है… स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है।