scriptकल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने लखनऊ पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Prime Minister Narendra Modi will have the last glimpse of Kalyan Sing | Patrika News
लखनऊ

कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने लखनऊ पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ( Former CM Kalyan Sing ) का शनिवार रात निधन हाे गया था। उनके पार्थिव शरीर का 23 अगस्त काे अंतिम संस्कार किया जाएगा। देश भर से उन्हे श्रद्धाजंलि दी जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) भी लखनऊ पहुंच रहे हैं।

लखनऊAug 22, 2021 / 09:13 am

shivmani tyagi

pm_modi.jpg

पीएम मोदी कल्याण सिंह

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के बड़े चेहरे कल्याण सिंह को देश-दुनिया से श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। इसी क्रम में अब उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह ( Former CM Kalyan Sing ) का शनिवार रात लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 89 वर्ष के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन के बाद से ही भाजपा में शौक है और प्रदेश ही नहीं देश भर से बल्कि विदेशों से भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर, केशव मौर्या, अखिलेश, मायावती ने जताया दुख

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) उनके अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं. लखनऊ के प्रशासनिक अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच सकते हैं। उनके आने की तैयारियां कर ली गई हैं। वह सरकारी आवास पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे

Hindi News / Lucknow / कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने लखनऊ पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो