राष्ट्रपति उपलब्धि और पेंशन एक्ट, 1951 के तहत राष्ट्रपति को कई तरह कि सुविधाएं मिलती है। पिछले महीने से ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की रिटायरमेंट की तैयारियां शुरू हो गई थीं। पद से हटने के बाद रामनाथ कोविंद 12 जनपथ में रहेंगे। मालूम हो कि ये बंगला लुटियंस दिल्ली के सबसे बड़े बंगलों में से एक है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान इस बंगले में अपने निधन तक रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को ही इस बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे। उनकी पड़ोस कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी होंगी जो 10 जनपथ में रहती हैं। इस बंगले के अलावा रामनाथ कोविंद को दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी।
यह भी पढ़े –
अगस्त में छात्रों को खूब मिलेंगी छुट्टियां, जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल रिपोर्ट्स के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद रामनाथ कोविंद को हर महीने डेढ़ लाख रुपये पेंशन मिलेगी। वहीं, सचिव स्तर के स्टाफ और ऑफिसेज के लिए भी पैसे मिलेंगे। रामनाथ कोविंद को जीवनभर अब किराया नहीं देना पड़ेगा। ये सुविधा कम से कम आठ कमरों वाले घर पर लागू होगी। रिटायर हो जाने के बाद रामनाथ कोविंद को दो लैंडलाइन, एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा। इन सबके साथ पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी/पति को सचिव स्तर के असिस्टेंस के लिए हर महीने 30 हजार रुपये मिलेंगे।
राष्ट्रपति को मुफ्त बिजली और पानी की व्यवस्था भी होगी। एक कार और ड्राइवर की भी सुविधा दी जाएगी। रिटायर होने के बाद रामनाथ कोविंद को दो सचिव मिलेंगे और दिल्ली पुलिस की सुरक्षा भी मिलेगी। पूर्व राष्ट्रपति के लिए जीवनभर मुफ्त इलाज की भी व्यवस्था की गई है। यात्रा के लिए मुफ्त फर्स्ट क्लास रेल टिकट और फ्लाइट टिकट की भी सुविधा है। राष्ट्रपति के साथ एक व्यक्ति और मुफ्त यात्रा कर सकता है। इसके अलावा पूरे देश में यात्रा करने के लिए सभी सुविधाओं से लैस गाड़ी भी पूर्व राष्ट्रपति को मिलती है।