इस तरह है तैयारी बीजेपी गंगा यात्रा को कांवड़ा यात्रा की तरह पेश करेगी। यात्रा जिन रास्तों से होकर गुजरेगी, वहां हर घर में केसरिया ध्वज फहराकर लोगों में राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने का काम भाजपा सरकार करेगी। इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर केसरिया ध्वज बांटेंगे। साथ ही सभी स्कूलों में सरस्वती पूजा होगी और बच्चों को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया जाएगा। बता दें कि इस यात्रा को भव्य रूप देने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इसमें केंद्र व राज्य सरकार के विधायक भी शामिल होंगे।
हस्तिनापुर से शुरू होगी सीएम की गंगा यात्रा सीएम योगी की गंगा यात्रा बिजनौर के सबलगढ़ से प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री गंगा यात्रा से पहले गंगा आरती करेंगे जिसका राजनीतिक संदेश दूर तक जाएगा। बिजनौर में गंगा यात्रा के बाद सीएम योगी हस्तिनापुर में रात्री विश्राम करेंगे। यहां सिर्फ विश्राम ही नहीं बल्कि सीएम योगी सियासत की नब्ज भी टटोलेंगे। गंगा यात्रा के जरिये मेरठ, बुलंदशहर हापुड़ व कानपुर की जनता से संवाद भी होगा। इस यात्रा में ज्यादातर सांसदों व विधायक मौजूद रहेंगे, जो कि राजनीतिक संदेश के साथ-साथ जनता के बीच अपना वजूद बढ़ाने का प्रयास करेंगे।