scriptकिडनी के मरीजों का होगा फ्री में इलाज, यूपी में 20 जिलों में डायलिसिस यूनिट लगाने की तैयारी | Preparations to Set up Dialysis Units in 20 Districts in UP | Patrika News
लखनऊ

किडनी के मरीजों का होगा फ्री में इलाज, यूपी में 20 जिलों में डायलिसिस यूनिट लगाने की तैयारी

Preparations to Set up Dialysis Units in 20 Districts in UP- प्रदेश में किडनी के मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा। 20 जिलों में डयलिसिस यूनिट लगाए जाने की तैयारी है। इसकी कवायद विभाग ने तेज कर दी है।

लखनऊSep 11, 2021 / 03:26 pm

Karishma Lalwani

Preparations to Set up Dialysis Units in 20 Districts in UP

Preparations to Set up Dialysis Units in 20 Districts in UP

लखनऊ. Preparations to Set up Dialysis Units in 20 Districts in UP. प्रदेश में किडनी के मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा। 20 जिलों में डयलिसिस यूनिट लगाए जाने की तैयारी है। इसकी कवायद विभाग ने तेज कर दी है। अधिकारियों ने तीन से चार माह में नई यूनिट स्थापित होने की उम्मीद जाहिर की है। कोरोना काल में डायलिसिस मरीजों को आई परेशानी को देखते हुए यह फैसला किया गया है। मरीजों को एक दूसरे जिलों में जाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। साधन के अभाव में लंबी दूरी पैदल भी तय करनी पड़ती थी। इस कारण मरीजों की दुश्वारियों को कम करने के लिए डायलिसिस यूनिट बढ़ाने का फैसला किया गया। अभी प्रदेश के 47 जिलों में 48 डायलिसिस यूनिट का संचालन हो रहा है। प्रयागराज में दो यूनिट का संचालन हो रहा है।
मुफ्त होगी डायलिसिस

जिलों में लगने वाली यूनिट पीपीपी मॉडल पर लगेगी। पीपीपी मॉडल पर स्थापित यूनिट में मरीजों की डायलिसिस मुफ्त होगी। स्वास्थ महानिदेशक के मुताबिक प्रत्येक यूनिट में छह से 10 बेड का संचालन हो रहा है। नई यूनिटों के लगने से रोजाना करीब 600 मरीजों को राहत मिलेगी। अभी इन जिलों के मरीजों को महानगरों और पड़ोसी जिलों के जिला अस्पताल में जाना पड़ता है।

Hindi News / Lucknow / किडनी के मरीजों का होगा फ्री में इलाज, यूपी में 20 जिलों में डायलिसिस यूनिट लगाने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो