महंगाई आसमान पर जनता हैरान, पर भाजपा सरकार को कोई चिन्ता नहीं : मायावती सभी जनसंख्या नियंत्रण कानून का पालन करें :- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कहाकि, रविवार को सीएम योगी नई नीति की घोषणा करेंगे। तब ही पूरा पता चल पाएगा। जनसंख्या का दबाव बढ़ने से कृषि, उत्पादन, व्यवसाय और सरकारी नौकरियों पर भी सीधे तौर पर असर पड़ता है। देश और प्रदेश की भलाई के लिए हम सब लोगों को जनसंख्या नियंत्रण कानून का पालन करना चाहिए।
जनसंख्या नियंत्रण होगा तो मां-बच्चे की देखभाल बेहतर :- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहाकि, मातृ शिशु दर देश और प्रदेश में संतोषजनक नहीं है, उस आंकड़े को भी कम करना है ताकि देश के और प्रदेश के संसाधनों पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ को भी कम किया जा सके। जब जनसंख्या पर नियंत्रण होगा तो मां और बच्चे की देखभाल भी और बेहतर हो सकेगी।
वर्ग विशेष पर निशाना नहीं :- नई जनसंख्या नीति के जरिए वर्ग विशेष पर निशाना बनाने के विपक्ष के आरोपों को जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है। अभी लोगों ने धर्मांतरण को लेकर एटीएस के खुलासे को देखा है, लेकिन इसके बावजूद अगर विपक्ष चुनाव और सांप्रदायिकता का आरोप लगाता है तो यह पूरी तरह से बेबुनियाद है।