इस बार भी यूपी पुलिस को स्थायी डीजीपी नहीं मिला , प्रशांत कुमार रहे सबसे आगे आईपीएस की वरिष्ठता सूची में प्रशांत कुमार 19वें नंबर पर हैं। प्रदेश में 18 आईपीएस उनसे सीनियर बैच के हैं। कार्यवाहक डीजीपी की रेस में आनंद कुमार, पीवी रामा शास्त्री का भी नाम था। मगर, प्रशांत कुमार सबसे आगे निकल गए। प्रशांत कुमार अब तक 300 से ज्यादा मुठभेड़ कर चुके हैं।
बिहार के रहने वाले हैं प्रशांत कुमार प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सिवान में हुआ था। आईपीएस अधिकारी बनने से पहले प्रशांत कुमार ने एमएससी, एमफिल और एमबीए भी किया था। बतौर आईपीएस प्रशांत कुमार का जब चयन हुआ था, तो उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला था। हालांकि 1994 में यूपी कैडर की आईएएस डिंपल वर्मा से उन्होंने शादी की। इसके बाद प्रशांत कुमार ने यूपी कैडर में ट्रांसफर ले लिया।
विजय कुमार की जगह संभाला पदभार। मुख्यमंत्री सहित सभी ने दी बधाई।