scriptकेवल 100 रुपये के निवेश से पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खुलवा सकते हैं खाता, जानें सभी डिटेल | Post Office Recurring Deposit Scheme Know Its Details | Patrika News
लखनऊ

केवल 100 रुपये के निवेश से पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खुलवा सकते हैं खाता, जानें सभी डिटेल

ज्यादा पैसा निवेश करो तभी उस निवेश पर अच्छा ब्याज कमा पाएंगे। निवेश के कई विकल्प होते हैं। इनमें से एक है पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम। इस स्कीम में आप मात्र 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

लखनऊJan 25, 2022 / 08:11 pm

Karishma Lalwani

Post Office Recurring Deposit Scheme Know Its Details

Post Office Recurring Deposit Scheme Know Its Details

भविष्य को बेहतर बनाने के लिए छोटी-छोटी बचत भी बहुत जरूरी होती है। ज्यादा पैसा निवेश करो तभी उस निवेश पर अच्छा ब्याज कमा पाएंगे। निवेश के कई विकल्प होते हैं। इनमें से एक है पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम। इस स्कीम में आप मात्र 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस लिहाज से अगर आप हर महीने 3000 रुपये भी निवेश करते हैं, तो पांच साल बाद 7.3 प्रतिशत सालाना ब्याज के अनुसार आपको 2,17,515 रुपये मिलेंगे। आरडी अकाउंट अधिकतम पांच साल के लिए खुलवा सकते हैं। स्कीम पूरी होने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
कैसे खुलवा सकते हैं खाता

आरडी अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में 10 रुपये के शुरुआती निवेश के साथ खुलवाया जा सकता है। आप एक या एक से ज्यादा आरडी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है। यह अकाउंट छोटे बच्चों के नाम पर भी खुलवाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने का भी विकल्प है।
यह भी पढ़ें

क्या है डिजिटल कैंपेन, कैसे होता है इससे चुनाव प्रचार और कितना आता है खर्च

अकाउंट से जुड़ी अन्य बातें

– आप हर महीने इसमें एक तय राशि का निवेश कर सकते हैं। रेकरिंग डिपॉजिट निवेशक की सेविंग पर निर्भर करता है।

– आरडी के लॉकइन फीचर के तहत शुरुआत से आखिर तक ब्याज दर एक समान रहती है।
– डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट शुरुआत में ही लॉक इन हो जाता है। यानी ब्याज दर कम होने पर आरडी में फायदा होता है।

– एक साल बाद निवेश की रकम का आधा पैसा निकाल सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / केवल 100 रुपये के निवेश से पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खुलवा सकते हैं खाता, जानें सभी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो