इमरजेंसी में मिल रही छूट लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे और डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने लॉकडाउन के लिए एक अनुदेश भी जारी किया। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के मुताबिक आईपीसी की धारा 188/ 271 में एफआईआर दर्ज की जा रही है। आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े लोगों को कार्रवाई से छूट दी गई है। स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, बिजली, डाक विभाग जैसे कई विभागों को आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा गया है। वहीं खाने पीने की वस्तुएं, दूध, सब्जी, दवाई लाने की छूट दी गई है। वहीं लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि सभी अपने घरों में ही रहें और सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करें।
17 जिलों में लॉकडाउन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजधानी लखनऊ समेत 17 जिलों में तीन दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया है। यूपी में अबतक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो चुकी है। इसमें जौनपुर में एक, गाजियाबाद में तीन, आगरा, नोएडा और लखनऊ में 8-8, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, कानपुर व पीलीभीत में एक-एक मरीज को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसी को देखते हुए यूपी मे भी लॉकडाउन घोषित किया गया। इन शहरों में 25 मार्च तक अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा।