भारत की महान हस्तियों का पाठ पढ़ेंगे बच्चे बुक बैंक सेवा केंद्र में पुलिस बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ भारत की महान हस्तियों के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा समसामयिक घटनाक्रम से संबंधित भी पुस्तकें होंगी। बच्चों को निशुल्क ड्रेस उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को सर्वजीत सिंह, विनोद रात्रा की अगुवाई में स्कूल प्रबंधकों के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था नवीन अरोड़ा से मुलाकात की। प्रतिनिध मंडल ने ‘पुलिस बुक बैंक सेवा केंद्र’ को हमेशा पुस्तकें मुहैया कराने का आश्वासन दिया। प्रवक्ता सतवीर सिंह राजू ने कहा कि स्कूल प्रबंधकों के प्रतिनिध मंडल, केंद्री सिंह सभा लखनऊ, स्कूल यूनिफार्म वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने पुलिस ऑफिस में करीब चार हजार पुस्तकें और 500 स्कूली ड्रेस बच्चों के लिए पुलिस सेवा केंद्र में रखवाई गई हैं। जरूरतमंद बच्चे और उनके परिवारीजन पुलिस ऑफिस स्थित पुलिस सेवा केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड दिखाकर अपनी जरूरत की पुस्तकें और ड्रेस ले सकते हैं।