लखनऊ

पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे, सीएम योगी कल ताज होटल में बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे प्रेस कांफ्रेस

केंद्र में पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने के बाद कल सीएम योगी लखनऊ के ताज होटल में प्रेस कांफ्रेस करेंगे। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम और बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

लखनऊMay 28, 2023 / 07:30 pm

Anand Shukla

सीएम योगी आदित्यनाथ कल बीजेपी नेताओं के साथ प्रेस वार्ता करेंगे।

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे हो गए हैं। इसी के चलते कल सुबह 11 बजे सीएम योगी लखनऊ के ताज में प्रेस कांफ्रेस करेंगे। मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान लोगों के हित में किए कामों को जनता को सामने रखेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत बीजेपी कई नेता मौजूद रहेंगे।
26 मई को मोदी सरकार की 9वीं सालगिरह थी। इसी को देखते हुए 30 मई से पार्टी महाजनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के जरिए पार्टी के नेता मोदी सरकार में किए कामों को जनता के बीच जा करके बताएंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को लोकसभाओं के कलस्टर बनाकर दायित्व सौंपे हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में बनेगा एससीआर, एनसीआर जैसे मिलेगीं सुविधाएं, कमेटी ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव


यूपी के सभी लोकसभा सीटों किया जाएगा कवर
महाजनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक की तैयारियों की समीझा कर रहे हैं। इस अभियान के जरिए यूपी के सभी लोकसभा सीटों को कवर किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

Hindi News / Lucknow / पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे, सीएम योगी कल ताज होटल में बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे प्रेस कांफ्रेस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.