साल 2014 में यूपी ने दिया था प्रचंड बहुमत
साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यूपी में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ 71 सीटें मिलीं, पार्टी के खाते में 42.3 फीसदी वोट हासिल हुए। बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल को 1 फीसदी वोट के साथ 2 सीटें मिलीं।
साल 2019 में यूपी ने दोहराया इतिहास बीजेपी को एक बार फिर बनाया सबसे बड़ी पार्टी
साल 2019 के चुनाव में यूपी ने बीजेपी को एक बार फिर से झोला भरकर सीट दिया और आंकड़ा 62 पहुंचाया जिसकी बदौलत बीजेपी ने केंद्र में दूसरी बार अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।
बड़े फैसलों का गवाह बनेगा तीसरा कार्यकाल
अपने विजय भाषण के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा कि वो मिलकर भी उतनी सीट नहीं जीत पाए। जितनी बीजेपी ने अकेले जीती है। मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का गवाह बनेगा और ये मोदी की गारंटी है। देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए NDA सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भ्रष्टाचार को उखाड़ फेकेंगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में हम भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। बदलते युग के साथ भ्रष्टाचार की समस्या भी जटिल होती जा रही है।