मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी सरकार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों के सपनों को पूरा किया है। यह सपना 70 साल बाद प्रधानमंत्री ने पूरा किया। इसके लिए उनका अभिनंदन करते हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने को आतंकवाद के ताबूत की अंतिम कील ठोकने जैसा बताया। उन्हांने कहा कि मोदी ने देश की राजनीति ही नहीं एजेंडा ही बदल डाला है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सौ दिन के भीतर ही वर्षों पुरानी तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त कर नारी गरिमा का सम्मान किया है। ऐसा मोदी जैसा ही प्रधानमंत्री कर सकता है। इसीलिए मोदी है तो मुमकिन है नारा गूंजता है। उन्होंने उज्ज्वला, सौभाग्य, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, मानधन सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। इससे पहले शुभी, साल्वी, गार्गी, अनन्या और मो. शानू को गोद में लेकर दुलराया, खीर खिलाकर अन्नप्रासन्न कराया, रोली-अक्षत से टीका किया और खिलौने भेंट किए। योगी को देखकर इलाके लोग ऐसे खुश दिख रहे थे, जैसे वास्तव में उन्हें भगवान दिख गए हों।