scriptParis Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में यूपी से सात और उत्तराखंड से चार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा, जानें पूरी डिटेल | paris-olympics-2024-indian-athletes-participating-from-uttar-pradesh-uttarakhand-full-list-here | Patrika News
लखनऊ

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में यूपी से सात और उत्तराखंड से चार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा, जानें पूरी डिटेल

Paris Olympic 2024 26: जुलाई से पेरिस में शुरू होने वाले ओलंपिक 2024 के लिए सभी खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। इस साल दुनिया के इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में यूपी से 7 और उत्तराखंड से 4 एथलीट भाग लेंगे। जानें यूपी और उत्तरखंड से ओलंपिक में भाग लेने वाले सारे एथलीट का विवरण

लखनऊJul 19, 2024 / 06:21 pm

Krishna Rai

paris olympic
Paris Olympic 2024: इस बार पेरिस में होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 में उत्तर प्रदेश से 7 एथलीट और उत्तराखंड से 4 एथलीट हिस्सा लेंगे। यूपी और उत्तराखंड के इन खिलाडिय़ों ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। ये अपने हौंसलों से विश्व में भारत का नया किर्तिमान लिखने के लिए पूरी तरह से बेताब हैं।

जाने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में यूपी के सभी एथलीट के बारे में

अन्नू रानी एथलेटिक्स महिला भाला फेंक- अनु रानी (जन्म 28 अगस्त 1992, मेरठ में) एक भारतीय भाला फेंक एथलीट हैं और वर्तमान राष्ट्रीय रिकॉर्ड इनके ही नाम है। अनु वो पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने 60 मीटर से अधिक की दूरी तक भाला फेंका हो। 2019 के नैशनल चैंपियनशिप में अनु ने 62.34 मीटर भाला फेंक कर नया कीर्तिमान बनाया। अनु ने चार बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है। वे वल्र्ड चैंपियनशिप के फ़ाइनल्स तक भी पहुँच चुकी हैं।
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में यूपी से सात और उत्तराखंड से चार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा, जानें पूरी डिटेल
पारुल चौधरी एथलेटिक्स महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज, महिला 5000 मीटर- पारुल चौधरी झज्ज (जन्म 15 अप्रैल 1995) उत्तर प्रदेश की एक भारतीय एथलीट हैं, जो 5000 मीटर और 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में माहिर हैं। वह महिलाओं की 3000 मीटर दौड़ में 9 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने वाली पहली भारतीय धावक हैं
प्रियंका गोस्वामी एथलेटिक्स- प्रियंका का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मोरना गाँव में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता विजेंद्र सिंह किसान हैं और माँ सविता गृहिणी हैं। प्रियंका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुजफ्फरनगर में पूरी की। बचपन से ही उन्हें खेलों में रुचि थी। प्रियंका ने 2012 में जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 5000 मीटर रेस वॉक में कांस्य पदक जीतकर अपना पहला राष्ट्रीय पदक हासिल किया।

सोनभद्र के गांव में गुमनाम जिंदगी जीने वाला देश में कमाएगा नाम

रामबाबू एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक- यूपी के सोनभद्र जिले के एक छोटे से गांव में गुमनाम जिंदगी जी रहे रामबाबू ने एशियन गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 35 किमी पैदल चाल में भारत को कांस्य पदक दिलाया।
Paris Olympic 2024
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में यूपी से सात और उत्तराखंड से चार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा, जानें पूरी डिटेल
शुभंकर शर्मा गोल्फ पुरुष व्यक्तिगत- शुभंकर शर्मा (जन्म 21 जुलाई 1996) एक भारतीय पेशेवर गोल्फऱ हैं। दिसंबर 2017 में, उन्होंने जोबर्ग ओपन में अपनी पहली टूर जीत दर्ज की और इसके बाद फरवरी 2018 में मेबैंक चैंपियनशिप में दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने भोपाल के बाल भवन स्कूल से पढ़ाई की है।
ललित कुमार उपाध्याय पुरुष हॉकी टीम- काशी वाराणसी के ललित कुमार उपाध्याय (जन्म 1 दिसंबर 1993) एक भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी हैं जो भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए फॉरवर्ड के रूप में खेलते हैं। वह 2020 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। अंत में उन्होंने हांग्जो में 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता।

गाजीपुर के रहने वाले राजकुमार पुरुष हॉकी में दिखाएंगे दम

राजकुमार पाल पुरुष हॉकी टीम-यूपी के गाजीपुर स्थित सैदपुर के करमपुर गांव के रहने वाले राजकुमार पाल का चयन भारतीय हॉकी ओलंपिक टीम (Paris Olympic 2024) के लिए किया गया है। राजकुमार पाल गाजीपुर के पहले हॉकी खिलाड़ी हैं, जिनका चयन ओलंपिक टीम में हुआ है। पेरिस में होने वाले ओलंपिक में 16 सदस्यीय टीम में राजकुमार मिडफील्डर के तौर पर खेलेंगे।
Paris Olympic 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) के लिए चयनित उत्तराखंड के एथलीट
अंकिता ध्यानी , एथलेटिक्स महिला 5000 मीटर
परमजीत बिष्ट, एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
सूरज पंवार, एथलेटिक्स मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले
लक्ष्य सेन, बैडमिंटन पुरुष एकल के लिए चयनित की किए गए हैं।

Hindi News / Lucknow / Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में यूपी से सात और उत्तराखंड से चार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा, जानें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो