scriptजयपुरिया स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा, स्कूल मैनेजमेंट बोला फीस के साथ सुविधा भी बढ़ाई | Parents protest against Jaipuria school in lucknow | Patrika News
लखनऊ

जयपुरिया स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा, स्कूल मैनेजमेंट बोला फीस के साथ सुविधा भी बढ़ाई

स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि औसतन 18 से 20 प्रतिशत फीस बढ़ाई गई है तो वहीं सुविधा भी उसी अनुसार बढ़ाई गई हैं

लखनऊApr 04, 2016 / 11:19 pm

Prashant Srivastava

jaipuria school

jaipuria school

लखनऊ. फीस में बढ़ोतरी के कारण सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के बाहर सोमवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल मैनेजमेंट की ओर से इस साल इतनी ज्यादा फीस बढ़ा दी गई जिसका बोझ उनकी जेब पर पड़ रहा है। वह चाहते हैं कि स्कूल मैनेजमेंट अपने इस फैसले को वापस ले। इसके अलावा स्कूल के अंदर ज्यादा दामों में जो किताबें व अन्य स्टेशनरी मिल रही है उस पर रोक लगे। वहीं स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि औसतन 18 से 20 प्रतिशत फीस बढ़ाई गई है तो वहीं सुविधा भी उसी अनुसार बढ़ाई गई हैं।

प्रिंसिपल का दावा फीस के साथ सुविधाएं भी बढ़ाईं


प्रिसिंपल प्रोमिनी चोपड़ा के मुताबिक कुछ अभिभावकों ने फीस बढ़ोतरी को लेकर हंगामा किया लेकिन स्कूल मैनेजमेंट की ओर से औसतन फीस 18 से 20 प्रतिशत फीस ही बढ़ाई गई है। उनका कहना था कि आमतौर पर दस प्रतिशत फीस तो लगभग हर स्कूल बढ़ाता है। हमने 20 प्रतिशत तक अगर फीस बढ़ाई है तो कई नहीं सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। हर क्लास में बच्चों के लिए एक की बजाए दो एसी लगवाए गए हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्स फैसिलिटीज में भी बढ़ोतरी की गई है।

स्कूल में मिल रही किताबें

एक हिंदी दैनिक के मुताबिक सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के परिसर में ही किताबों से लेकर पेन पेंसिल तक और यूनिफॉर्म बेची जा रही है। सभी के रेट तय हैं। वहीं प्रिंसिपल प्रोमिनी चोपड़ा का दावा था कि स्कूल परिसर में कम दाम पर किताबें मिल रही हैं। उस हिंदी दैनिक के मुताबिक यह दावा गलत साबित हुआ। स्कूल के बाहर की दुकानों पर किताबें ज्यादा सस्ती मिल रही हैं। इस पर प्रिंसिपल प्रोमिनी चोपड़ा ने कहा बच्चों के लिए स्कूल में किताबें खरीदना अनिवार्य नहीं है। यह केवल सुविधा के रूप में शुरू किया गया था।

वहीं डीआईओएस उमेश त्रिपाठी नोटिस जारी करके दो दर्जन से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों से मनचाहे ढंग से फीस बढ़ाने का कारण पूछा है।

Hindi News / Lucknow / जयपुरिया स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा, स्कूल मैनेजमेंट बोला फीस के साथ सुविधा भी बढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो