Independence Day 2021 पुलिस बैंड पर राष्ट्रधुन के बीच प्रज्जवलित हुई अमर जवान ज्योति
प्रदेश के स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं इसका निरीक्षण करने के लिए 60 अधिकारियों की टीम बनाई गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के अनुसार प्रथम चरण में केवल कक्षा 9 से 12 तक के ही स्कूल खोले जा रहे हैं. पहले ही दिन टीम-60 प्रदेश भर के स्कूलों का निरीक्षण करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि सभी स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। शाम तक यह टीम अपनी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेजेगी। स्कूलों को अभी दो पालियों में खोला जाएगा। पहली पाली का समय सुबह 8:00 से 12:00 बजे रखा गया है और दूसरी पाली का समय 12:30 बजे से 4:30 बजे तक रखा गया है.शिक्षा विभाग ने कोरोना प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खोलने की तैयारी तो कर दी है लेकिन अभी भी बसों ( school bus ) पर प्रतिबंध रहेगा। यानी स्कूल जाने के लिए बच्चों को अपने साधन से ही जाना होगा. बस के अंदर अधिक भीड़ और सामाजिक दूरी का पालन नहीं होने की वजह से यह निर्णय किया गया है। अभी अगले आदेशों तक बसें नहीं चलेंगी.
कोरोनावायरस महामारी के बाद लॉक डाउन के साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था। अब लंबे समय बाद एक बार फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं। 9वी से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं 16 अगस्त से स्कूल जाएंगे. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए अप्रैल माह के अंत में ही स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे। करीब साढ़े तीन महीने बाद अब शासन ने स्कूल खोलने की अनुमति दी है. स्कूल खोलने की यह अनुमति भी पूरी तरह से कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही दी गई है। यानी छात्र-छात्राओं को मास्क लगाना होगा गेट पर ही सभी छात्र छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग होगी और दो पालियों में स्कूल खुलेंगे। विद्यालय परिसर में भीड़ नहीं लगने दी जाएगी और कक्षाओं के अंदर भी सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा.