scriptबेटी की शादी की है चिंता, सुकन्या समृद्धि योजना में 300 से भी कम रुपये में खोलें खाता, दूर होगी सारी परेशानी | open account in sukanya samriddhi yojana know benefits | Patrika News
लखनऊ

बेटी की शादी की है चिंता, सुकन्या समृद्धि योजना में 300 से भी कम रुपये में खोलें खाता, दूर होगी सारी परेशानी

मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्य समृद्धि योजना किसी भी बेटी के लिए वरदान से कम नहीं है। यह स्कीम बेटियों के भविष्य को उज्जवल व सुरक्षित बनाने की कामना करती है।

लखनऊDec 20, 2020 / 09:02 am

Karishma Lalwani

बेटी की शादी की है चिंता, सुकन्या समृद्धि योजना में 300 से भी कम रुपये में खोलें खातें, दूर होगी सारी परेशानी

बेटी की शादी की है चिंता, सुकन्या समृद्धि योजना में 300 से भी कम रुपये में खोलें खातें, दूर होगी सारी परेशानी

लखनऊ. मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्य समृद्धि योजना किसी भी बेटी के लिए वरदान से कम नहीं है। यह स्कीम बेटियों के भविष्य को उज्जवल व सुरक्षित बनाने की कामना करती है। उत्तर प्रदेश में इस स्कीम का कई लोगों ने लाभ लिया है। स्कीम का फायदा वह व्यक्ति ले सकता है जिनकी बेटी की उम्र 10 साल से कम हो।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए दस्तावेज

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अभिभावक को अपनी पहचान के दस्तावेज देने पड़ते हैं। इन दस्तावेजों में पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई भी दस्तावेज देना पड़ता है। इसके अलावा पते के प्रमाण के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल या राशन कार्ड जैसे दस्तावेज देने पड़ते हैं। इसके बाद न्यूनतम 250 रुपये या अगर चाहें तो ज्यादा राशि जमा कर खाता शुरू कराया जा सकता है। बैंक या पोस्ट ऑफिस आपकी तरफ से दिए दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने के बाद सुकन्या समृद्धि योजना का खोल देते हैं। इसके बाद आपको एक पासबुक दी जाएगी, जिसमें जमा का पूरा विवरण के अलावा खाता कब खुला इसकी भी जानकारी होगी। जब आपकी बेटी के 21 साल की होगी, तो उसके बाद यह खाता अपने आप बंद हो जाएगा, और जो पैसा इसमें होगा वह बेटी के नाम कर दिया जाएगा।
इस तरह खुलवाएं खाता

इस स्कीम में पैसा जमा करने पर भारी राहत है। बेटी के जन्म लेने से उसके 10 साल के होने तक कोई भी माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम 250 रुपये से खाता खोल सकते हैं। वहीं हर साल इसे चालू रखने के लिए न्यूनतम 250 रुपये जमा करना जरूरी है। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा में खोला जा सकता है। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक का फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म के साथ ही बेटी की उम्र और उसके प्रमाण पत्र की जानकारी देनी होगी। इसके लिए बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होती है।
सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी खास बातें

– सुकन्या समृद्धि योजना से बेटी के 18 साल की होने पर उच्च शिक्षा के लिए 50 फीसदी तक पैसा निकाला जा सकता है।

-सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट न्यूनतम 250 रुपये से खुलता है। लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक ही जमा किया जा सकता है।
-सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आपने एक से ज्यादा बेटियों के नाम पर खाता खोला है, तो सभी खातों में मिलाकर आप हर साल केवल अधिकतम 1.50 लाख रुपये ही जमा कर सकते हैं। इससे ज्यादा जमा नहीं कराया जा सकता है।
– सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज की दरें बदलती हैं। वहीं इस योजना में निवेश पर इनकम टैक्स की छूट मिलती है। यह छूट आयकर के सेक्शन 80सी के तहत मिलती है।

ये भी पढ़ें: गरीब छात्रों के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी का आफर, 60 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को मिलेंगे 15 हजार, नौकरी का भी ऑफर
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y658v

Hindi News / Lucknow / बेटी की शादी की है चिंता, सुकन्या समृद्धि योजना में 300 से भी कम रुपये में खोलें खाता, दूर होगी सारी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो