ये भी पढ़ें- यूपी में फिर आए एक दिन में रिकॉर्ड 2529 कोरोना मामले, लखनऊ सबसे ज्यादा संक्रमित ऑनलाइन दी जा रही सारी जानकारी- लखनऊ में लगने वाली बकरा मंडी भी इस वर्ष नहीं लगेगी। ऐसे में ऑनलाइन बकरों की बिक्री के साथ ऑनलाइन कुर्बानी के हिस्से की बुकिंग भी शुरू हो गई है। www.pashubajaar.com, www.indiamart.com समेत कई ऑनलाइन साइट हैं, जहां बिक्री शुरू हो गई हैं। इन वेबसाइट पर बकरा का मालिक अपना नाम व पता भी दे रहा है जिससे ग्राहक उसके पास जाकर बकरा देख सके। इसके अलावा कई वेबसाइट पर ऑनलाइन कुर्बानी का हिस्सा भी लिया जा सकता है हालांकि शहर में कई जगहों पर लोग कुर्बानी कराने की जगह 2 से 3 हजार रूपए देकर कुर्बानी में हिस्सा ले लेते।
ये भी पढ़ें- विकास दुबे का एक और ऑडियो वायरल, बोला- इतना बड़ा कांड करूंगा, पता चलेगा किसी से पाला पड़ा था काशी में भी दिखा असर- कोरोना काल में सख्तियों का असर काशी के बेनिया बाग में भी देखने को मिल रहा है, जो आज सूना है। यहां बकरा ईद के मौके पर हर वर्ष राज्य के अलग-अलग जिलों व दूसरे राज्यों से भी व्यापारी बकरे की मंडी लगाते थे। दूर-दूर से लोग बकरे की खरीददारी करने के लिए आते थे। यहां खुदरा बकरों की मंडी लगती है। लेकिन लॉक डाउन और कोरोना काल ने सैकड़ों साल की परंपरा को विराम लगा दिया है।