scriptराजभर ने फिर बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, लोकसभा चुनाव को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान | om prakash rajbhar statement against bjp and candidate on 80 seats | Patrika News
लखनऊ

राजभर ने फिर बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, लोकसभा चुनाव को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के खिलाफ बड़ा ऐलान कर दिया है।

लखनऊJul 05, 2018 / 09:17 am

आकांक्षा सिंह

lucknow

राजभर ने फिर बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, लोकसभा चुनाव को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के खिलाफ बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भाजपा से बात बिगड़ी तो वे सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे। बुधवार को लोकसभा की सभी 80 सीटों पर प्रभारी बनाए जाने की घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से अक्टूबर तक पिछड़ी और अनुसूचित जाति आरक्षण में बंटवारे करने को कहा है। ऐसा ना करने पर आंदोलन करने का भी ऐलान कर दिया है।

इनको घोषित किया प्रभारी

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हमीरपुर से प्रेम चंद प्रजापति और सुनील पटेल को प्रभारी घोषित किया है। राजभर ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ी जातियों के 27 फ़ीसदी आरक्षण को तीन हिस्से पिछड़ा, अति पिछड़ा और सर्वाधिक पिछड़ा में बांटने के मुद्दे पर उनकी बात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेताओं से हुई है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के आरक्षण में दलित, अति दलित और महादलित इन हिस्सों में बांटने की उनकी मांग है। राजभर ने कहा कि उनकी मांगों में सभी जातियों के गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने, स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा, प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 4 से तकनीकी शिक्षा का विषय शामिल करने तथा एससी एसटी और दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमा मजिस्ट्रियल जांच के बाद करने की मांग शामिल है। OBC और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए भी कोचिंग शुरू करने की मांग की गई है।

भाजपा पर बोला हमला

राजभर ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन के बाद भी भाजपाइयों ने मेरे बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को चुनाव में हरवा दिया। इसके बाद भी हम पर उंगली उठा रहे हैं। भाजपा के लोग नहीं जानते कि उनकी उंगली तोड़ कर हाथ में थमा दूंगा। भाजपा हमसे सीखे की गठबंधन धर्म कैसे निभाया जाता है। हम तभी बोलते हैं जब पानी सिर से ऊपर हो जाता है।

भाजपा को दी कड़ी चुनौती

ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो उन्हें मंत्रिमंडल से हटा कर दिखाएं। हमने भले ही गठबंधन किया है लेकिन सरकार में बने रहने के लिए खुद को गिरवी नहीं रखेंगे। सरकार में रहकर भी हमारा अधिकार नहीं मिल रहा है। अधिकार की बात करते हैं तो मुझे मंत्रिमंडल से हटाने की धमकी मिलती है। सरकार जब तक पिछड़ों को आरक्षण का बंटवारा नहीं करेगी हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई कहता है कि भासपा उनकी वजह से चुनाव जीती है तो अपने गिरेबान में झांकना चाहिए क्योंकि पूर्वांचल की करीब 150 सीटों पर उन्हें हमारी वजह से जीत मिली है। 14 साल से भाजपा को कोई पूछने वाला नहीं था लेकिन हमने उनका साथ दिया। लोग चाहते हैं कि हम सरकार छोड़ दे लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कहने को कैबिनेट मंत्री हूं लेकिन पिछले 15 महीने से पार्टी के लिए मांग रहा हूं पर नहीं दिया जा रहा है। जिस पार्टी के पास कोई विधायक नहीं है उसे बड़ा कार्यालय दिया गया है।

2022 में बनेगी इनकी सरकार

मंत्री राजभर ने कहा कि ‘गुलामी छोड़ो समाज जोड़ो’ का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि 2022 में हम उसी की सरकार बनायेंगे जो पिछड़े को अधिकार दिलाएगा। बड़ी पार्टी की सरकार बन जाती है तो वह हिस्सा देना भूल जाती हैं इसलिए पिछड़े समाज के लोगों को किसी अन्य दल की रैली में जाना बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए 15 जुलाई से अभियान शुरू करेंगे। 18 जुलाई को मुरादाबाद से शुरुआत की जाएगी। उन्होंने पश्चिमी यूपी के सभी संगठनों को भंग करने की घोषणा भी की है।

Hindi News / Lucknow / राजभर ने फिर बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, लोकसभा चुनाव को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो