scriptअब आमने-सामने से टकराएंगे चाचा भतीजे, 6 को प्रेसवार्ता में रखेंगे अपनी ये रणनीतियां | Now Akhilesh Yadav and Shivpal Yadav fight in Front | Patrika News
लखनऊ

अब आमने-सामने से टकराएंगे चाचा भतीजे, 6 को प्रेसवार्ता में रखेंगे अपनी ये रणनीतियां

शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की तकरार बढ़ती ही जा रही है। अब चाचा और भतीजे सामने लड़ेंगे।

लखनऊMay 04, 2022 / 09:49 pm

Snigdha Singh

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव के बीच नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही। बात इस कदर बिगड़ गई कि अब चाचा-भतीजे की लड़ाई पर शिवपाल खुलकर बोलने की तैयारी में हैं। शुक्रवार यानि 6 मई, 2022 को प्रेस कांफ्रेंस कर शिवपाल यादव मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे। इस बीच अपनी पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीतियों को भी पेश करेंगे। शिवपाल पहले भी कई बार अखिलेश यादव से अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं, लेकिन अब देखना होगा कि प्रेस कांफ्रेंस में वे अखिलेश को लेकर क्या कुछ कहते है। शिवपाल ने अखिलेश द्वारा किए जा रहे व्यवहार न केवल लोगों को बताया बल्कि अपना दुःख भी साझा किया।
अपनी पार्टी को अब बनाएंगे मजबूत

अभी तक दोनों के बीच चल रहे इस टकराव के बीच शिवपाल के बीजेपी में शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। वे कई मौकों पर बीजेपी और यूपी सरकार की तारीफ भी करते नजर आ चुके हैं। इस बीच अखिलेश ने बयान दिया कि जो भारतीय जनता पार्टी से जुड़ेगा उसके लिए सपा में जगह नहीं है। उन्होंने सपा से निकालने की बात कह दी। बीते दिनों शिवपाल ने अपनी पार्टी को मजबूत बनाने की घोषणा की। अब सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़े – जब पुलिस ही गड़ाए थी नजर तो कैसे होती सुनवाई, मां 13 बार दर्ज करा चुकी थी रिपोर्ट

ईद पर शिवपाल ने किया था ट्वीट

शिवपाल यादव लगातार अपनी और अपने भतीजे के बीच हो रहे विवादों को साझा करते आए हैं। उन्होंने ईद के मौके पर एक ट्वीट कर कहा कि अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदू पर जाकर भी अखिलेश को संतुष्ट करने की कोशिश की। इस सबके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो सोचिए किस स्तर तक उसने दिल को चोट दी होगी।
ऐसे पड़ी थी दोनों के बीच फूट

साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही शिवपाल और अखिलेश के बीच फूट पड़ गई थी। अखिलेश से नाराजगी के बीच उन्होंने समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी। हालांकि बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के कहने पर वे 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश का साथ देने के लिए तैयार हो गए थे। इन चुनावों में भी उन्हें निराशा ही मिली और सिर्फ एक ही सीट दी गई। रैलियों और बैठक में शामिल नहीं किया गया, इन बातों पर नाराजगी जाहिर की।

Hindi News / Lucknow / अब आमने-सामने से टकराएंगे चाचा भतीजे, 6 को प्रेसवार्ता में रखेंगे अपनी ये रणनीतियां

ट्रेंडिंग वीडियो