ये भी पढ़ें- भाजपा ने काटा टिकट, तो सांसद को इस पार्टी ने उन्हीं के संसदीय सीट से बनाया उम्मीदवार, मचा हड़कंप, लिस्ट हुई जारी देर शाम ही निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सपा-बसपा, रालोद गठबंधन से अलग होने की घोषणा की है। उन्होंने अखिलेश यादव पर सम्मान व लोससभा चुनाव में सीटें न देने का आरोप लगाते हुए गठबंधन से दूरी बना ली है। उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकते हैं और अन्य विकल्प की भी तलाश कर सकते हैं।
पार्टी अध्यक्ष ने किया ऐलान- संजय निषाद ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि अखिलेश यादव ने कहा था कि वह हमारी पार्टी के लिए सीटों की घोषणा करेंगे, लेकिन उन्होंने पोस्टर या किसी पत्र पर हमारा नाम तक नहीं रखा। इसी बात से मेरी पार्टी के कार्यकर्ता काफी समय से परेशान थे। आखिर कार हमारी निषाद पार्टी ने गठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया है।