ये भी पढ़ें- हाथरस मामला: मृतका के पिता ने कहा- डाला जा रहा दबाव, किया मुझे नजरबंद, वीडियो हो रहा वायरल लखनऊ के एचडीएफसी के सेल्स मैनेजर अभिषेक सक्सेना ने बताया कि नए नियम सभी कार्डों पर लागू होंगे, चाहे नए कार्ड लिए गए हों, पुराने हों या नवीकरण वाले कार्ड हों। आप अपने कार्ड स्वैपिंग और एटीएम पर ही इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन अगर आप भारत के बाहर अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड का इस्तेामल करना चाहते हैं, तो आपको बैंक को सुविधा के लिए रिक्वेस्ट करना होगा। अपने मोबाइल फोन, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या में रिक्वेस्ट डालकर भी दुनिया में कहीं भी आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे कार्ड से होने वाले लेनदेन को ज्यादा महफूज बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- 15 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, यूपी में पहले इन कक्षाओं की आएगी बारी, इतने घंटे चलेंगी क्लासेस बैंक फिलहाल कार्ड द्वारा ऑनलाइन, संपर्क करहित या अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की सुविधा को बंद कर देगी। आरबीआई ने सभी बैंकों और अन्य कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड की ऑनलाइन भुगतान सेवाओं को निष्क्रिय करने के निर्देश दिए है, जिनका उपयोग भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन या संपर्क रहित लेनदेन के लिए कभी नहीं किया गया है। यदि कार्डधारक भारत के बाहर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करना चाहता है, तो उन्हें बैंक से अंतरराष्ट्रीय लेनदेन सक्षम करने के लिए कहना होगा। इससे कार्ड क्लोनिंग की धोखाधड़ी से भी बचा जा सकेगा।