scriptडेबिट/क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल तो दें ध्यान, ऑनलाइन या देश से बाहर खरीदारी के बदल गए नियम | New debit card credit card rules know full detail | Patrika News
लखनऊ

डेबिट/क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल तो दें ध्यान, ऑनलाइन या देश से बाहर खरीदारी के बदल गए नियम

कार्ड स्वैपिंग और एटीएम मशीन को इस्तेमाल करने में पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग, लेन देने या अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन के लिए सर्जिवस में कुछ तब्दीली की गई है।

लखनऊOct 02, 2020 / 08:35 pm

Abhishek Gupta

debit card and credit card

ATM कार्ड

लखनऊ. यदि आप डेबिट कार्ड (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। कार्ड स्वैपिंग (Card swapping) और एटीएम मशीन (ATM machine) को इस्तेमाल करने में पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग, लेन देने या अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन के लिए सर्जिवस में कुछ तब्दीली की गई है। इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि आपका अपने कार्ड्स पर ज्यादा कंट्रोल होगा और वह ज्यादा सुरक्षित होगा। एक अक्टूबर से बैंकों ने इसके लिए कुछ बदलाव किए हैं।
ये भी पढ़ें- हाथरस मामला: मृतका के पिता ने कहा- डाला जा रहा दबाव, किया मुझे नजरबंद, वीडियो हो रहा वायरल

लखनऊ के एचडीएफसी के सेल्स मैनेजर अभिषेक सक्सेना ने बताया कि नए नियम सभी कार्डों पर लागू होंगे, चाहे नए कार्ड लिए गए हों, पुराने हों या नवीकरण वाले कार्ड हों। आप अपने कार्ड स्वैपिंग और एटीएम पर ही इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन अगर आप भारत के बाहर अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड का इस्तेामल करना चाहते हैं, तो आपको बैंक को सुविधा के लिए रिक्वेस्ट करना होगा। अपने मोबाइल फोन, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या में रिक्वेस्ट डालकर भी दुनिया में कहीं भी आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे कार्ड से होने वाले लेनदेन को ज्यादा महफूज बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- 15 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, यूपी में पहले इन कक्षाओं की आएगी बारी, इतने घंटे चलेंगी क्लासेस

बैंक फिलहाल कार्ड द्वारा ऑनलाइन, संपर्क करहित या अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की सुविधा को बंद कर देगी। आरबीआई ने सभी बैंकों और अन्य कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड की ऑनलाइन भुगतान सेवाओं को निष्क्रिय करने के निर्देश दिए है, जिनका उपयोग भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन या संपर्क रहित लेनदेन के लिए कभी नहीं किया गया है। यदि कार्डधारक भारत के बाहर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करना चाहता है, तो उन्हें बैंक से अंतरराष्ट्रीय लेनदेन सक्षम करने के लिए कहना होगा। इससे कार्ड क्लोनिंग की धोखाधड़ी से भी बचा जा सकेगा।

Hindi News / Lucknow / डेबिट/क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल तो दें ध्यान, ऑनलाइन या देश से बाहर खरीदारी के बदल गए नियम

ट्रेंडिंग वीडियो