script8वीं और 10वीं के लिए 1295 पदों पर निकली भर्तियां, 6 दिसंबर से शुरू हो रहा आवेदन | NCL Recruitment 2021 for 1295 posts for 8th and 10th Pass | Patrika News
लखनऊ

8वीं और 10वीं के लिए 1295 पदों पर निकली भर्तियां, 6 दिसंबर से शुरू हो रहा आवेदन

उत्तर प्रदेश में 8वीं और 10वीं पास वालों के लिए सरकारी एनसीएल में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है। नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड ने विभिन्न इकाइयों में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 1295 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

लखनऊDec 02, 2021 / 10:46 pm

Karishma Lalwani

NCL Recruitment 2021 for 1295 posts for 8th and 10th Pass

NCL Recruitment 2021 for 1295 posts for 8th and 10th Pass

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 8वीं और 10वीं पास वालों के लिए सरकारी एनसीएल में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है। नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड ने विभिन्न इकाइयों में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 1295 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें वेल्डर के 88 पद, फिटर के 685 और इलेक्ट्रीशियन के 430 पद भी शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू हो रही है और अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक है।
शैक्षिक योग्यता

इलेक्ट्रीशियन, फिटर और मोटर मैकेनिक पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित ट्रेड में अभ्यर्थी के पास आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। वहीं जो अभ्यर्थी वेल्डर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका 8वीं पास होनी अनिवार्य है। उनके पास भी आीटीआई की डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 16 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है। अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / 8वीं और 10वीं के लिए 1295 पदों पर निकली भर्तियां, 6 दिसंबर से शुरू हो रहा आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो