scriptनवी मुंबई में 3 मंजिला इमारत गिरने से यूपी के 3 लोगों की मौत, शव की हुई पहचान | Navi Mumbai Building Collapse 3 people from UP died bodies identified | Patrika News
लखनऊ

नवी मुंबई में 3 मंजिला इमारत गिरने से यूपी के 3 लोगों की मौत, शव की हुई पहचान

Navi Mumbai Building Collapse: नवी मुंबई में इमारत गिरने से जिन 3 लोगों की मौत हुई है, वे उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं।

लखनऊJul 28, 2024 / 08:10 am

Sanjana Singh

Navi Mumbai Building Collapse

Navi Mumbai Building Collapse

Navi Mumbai Building Collapse: महाराष्ट्र में नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला एक आवासीय इमारत के ढह जाने से उत्तर प्रदेश के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक यूपी के जौनपुर, प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा तड़के करीब चार बजकर 50 मिनट पर शाहबाज गांव में हुआ। हादसे में अधिक लोगों की जान जा सकती थी, लेकिन सुबह इमारत में दरार देखे जाने के बाद उसमें रह रहे 52 अन्य निवासियों को बाहर निकाल लिया गया था।

मृतकों की हुई पहचान

फिलहाल, हादसे में बचने वाले लोगों को नवी मुंबई नगर निगम के आश्रय गृह में रखा गया है। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान प्रतापगढ़ के करनपुर मकामी मोहम्मद मेराज अल्ताफ हुसैन (30), जौनपुर जिले के लोहिंडा गांव निवासी शफीक ए.आर. अंसारी (29) और मिराज सैफ अंसारी (24) के रूप में हुई है। 
यह भी पढ़ें

कांवड़ यात्रा पर बोले मौलाना तौकीर रजा, 5 मिनट की अजान से दिक्कत, लेकिन पूरे महीने की यात्रा से नहीं…

सीएम ने दिए कार्रवाई करने का आदेश

27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के दौरान, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनएमएमसी आयुक्त और नवी मुंबई पुलिस आयुक्त को फोन करके दुर्घटना के जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी हिदायत दी कि आश्रय गृह में रह रहे बचे हुए लोगों की पूरी देखभाल की जाए, जिसमें उनके रहने, खाने-पीने और अन्य आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए।

Hindi News / Lucknow / नवी मुंबई में 3 मंजिला इमारत गिरने से यूपी के 3 लोगों की मौत, शव की हुई पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो