पोस्टमार्टम बगैर दफना दिया था शव
परिजनों के मुताबिक फराह की मौत की खबर उन्हें दिल्ली में मौजूद रिश्तेदारों से मिली। जब फराह के मायके से परिवार दून पहुंचा तो सास ने बताया कि फराह ने जहर खा लिया था। पुलिस को सूचना देने की बात पर फूफा सुहेल ने मना कर दिया। आरोप है कि महिला के मायके वालों को गुमराह किया। बाद में एक महिला ने बताया कि उसके गले पर निशान थे। तब हत्या का शक गहराया। आरोप है कि फराह तब गर्भवती थी और मारपीट के कारण उसका बच्चा गर्भ में ही मर गया था। पोस्टमार्टम बगैर ही शव को दफन कर दिया गया था। ये भी पढ़ें:-
rain forecast:कई जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट, मानसून दिखाएगा तेवर पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
फराह की मौत बीते 18 सितंबर को हो गई थी। आरोप है कि हत्या के बाद कानूनी कार्यवाही के बिना उसके शव को दफना दिया गया था। अब हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है। लिहाजा देहरादून पुलिस शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराएगी। शव कब्र से निकलवाने के लिए डीएम को पत्र भेजकर अनुमति मांगी गई है। प्रशासन ने इस कार्रवाई के लिए तहसीलदार सदर को नामित किया है। वीडियोग्राफी कराते हुए शव कब्र से बाहर निकाला जाएगा।