Mustard oil Rate Today (13th April 2022) : देशभर के बाजारों में पेट्रोलियम पदार्थों के साथ सोना-चांदी हो या फिर भवन निर्माण सामग्रियों के दाम सभी में तेजी उछाल आया है। वहीं तेल तिलहन बाजार में फिलहाल सरसों का तेल भी काफी महंगा है। विपक्ष का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के साथ 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के कारण सरकार ने महंगाई बढ़ने नहींं दी। अगर ऐसा होता तो भाजपा को नुकसान हो सकता था। लेकिन, अब चुनाव के बाद महंगाई लगातार आसमान छू रही है। वायदा बाजार के जानकारों का कहना है कि जल्द ही बाजार में फिर रौनक लौट सकती है।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल के रेट में तगड़ी गिरावट, जानें आज के रेट यूपी के बाजार में सर्वाधिक सरसों के तेल के भाव आज 13 अप्रैल को भी इलाहाबाद में लगातार 12वें दिन 168 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि 1 अप्रैल को अंबेडकरनगर में 172 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 31 मार्च को हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 30 मार्च को गाेंडा में 167 रुपये, 29 मार्च को हमीरपुर में ही 169 रुपये, 27 और 28 मार्च को बहराइच में 168 रुपये प्रति लीटर, 26 मार्च को कानपुर में 170 रुपये, 25 मार्च को गाजियाबाद में 167 रुपये और 24 मार्च को गाजियाबाद में ही 165 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें-
नवरात्र में काफी सस्ता हुआ सरसों के तेल, चेक करें आज के रेट उत्तर प्रदेश के तिलहन बाजार में न्यूनतम सरसों के तेल के रेट की बात करें तो आज 13 अप्रैल को भी मैनपुरी में ही 12वें दिन 143 रुपये प्रति लीटर पर खोले गए हैं। जबकि 1 अप्रैल को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 31 मार्च को मैनपुरी में ही 143 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। इसी तरह 30 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये, 27, 28 और 29 मार्च को मैनपुरी में 143 रुपये, 26 मार्च को एटा में 139 रुपये प्रति लीटर, एटा में ही 23, 24 और 25 मार्च को 128 रुपये, 21 तो 22 मार्च को फर्रुखाबाद में 149 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे।