Mustard oil Rate Today (18th March 2022) : यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते दुनिया भर के बाजारों में अनिश्चितता का माहौल है। निवेशक वायदा बाजार में निवेश करने से डर रहे हैं। भारतीय वायदा बाजारों पर भी इसका असर पड़ा है, जिस कारण लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। सोना-चांदी के भाव के साथ पेट्रोलियम पदार्थों के रेट भी बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय बाजार में खाद्य पदार्थों के साथ सरसों के तेल दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि अभी यूपी के बाजार में सरसों का तेल में राहत है।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल भाव फिर धड़ाम, जानें आज कहां मिल रहा सबसे सस्ता यूपी के विभिन्न जिलों की बात करें तो आज 18 मार्च को सरसों के तेल के भाव कल 17 मार्च की तरह कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 16 मार्च को इलाहाबाद में महज 168 प्रति लीटर थे। वहीं एक हफ्ते से सर्वाधिक तेल के भाव हमीरपुर में 174 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। इसी तरह 7 और 8 मार्च को सरसों के तेल का रेट कानपुर में 180 रुपये, 6 मार्च को गोंडा में 168 रुपये और 6 मार्च से पहले 6 दिन तक कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर था।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल में सबसे बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें आज के रेट शाहजहांपुर में आज आज 18 मार्च को सरसों का तेल सबसे कम 154 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। 17 मार्च को सरसाें का तेल हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर था। जबकि 16 मार्च को एटा में 140 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। वहीं इससे पहले एक हफ्ते तक एटा में न्यूनतम सरसों का तेल 130 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह 6, 7 और 8 मार्च को अलीगढ़ में 143 रुपये, 4 और 5 मार्च को औरैया में 150 रुपये, 3 मार्च को पीलीभीत में 151 रुपये, 2 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये और 1 मार्च को गाजियाबाद में 167 रुपये प्रति लीटर था।