मुलायम सिंह ने सदन में यूं ही नहीं की थी पीएम मोदी की तारीफ
सपा सांसद कर रहे थे वॉकआउट, आगे की सीट पर बैठे रहे मुलायमसपा सांसद जब यूएपीए बिल का विरोध कर सदन से वॉकआउट कर रहे थे। मुलायम सिंह यादव विपक्ष की आगे वाली सीट पर बैठे रहे। इतना ही नहीं उन्होंने बिल का समर्थन करते हुए सरकार के पक्ष में वोट भी किया। संशोधन विधेयक पर वोटिंग के दौरान मुलायम सिंह यादव तीन बार खड़े भी हुए। इस दौरान भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) और वीरेंद्र सिंह मस्त (Virendra Singh Mast) ने उनकी मदद की। अखिलेश यादव बुधवार को लोकसभा में आये तो थे, लेकिन यूएपीए बिल पर चर्चा और वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद नहीं थे।
मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि मोदी सरकार का यूएपीए संसोधन कानून (UAPA) पूरी तरह से मुस्लिम और आदिवासियों के खिलाफ है। इस बिल में ऐसे प्रावधान हैं कि शक के आधार पर किसी को भी गिरफ्तार कर उसकी संपत्ति सील कर ली जाएगी। इसी के चलते समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बिल का बहिष्कार करने का फैसला किया था। मुलायम (Mulayam Singh Yadav) द्वारा यूएपीए के बिल के समर्थन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने क्या किया, हमें इसकी जानकारी नहीं है। अस्वस्थ होने के चलते वह सदन (Lok Sabha) से वॉकआउट करते समय नहीं निकल सके होंगे।
दो और बड़े सांसद छोड़ सकते हैं अखिलेश का साथ, बसपा सांसदों के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा
यूएपीए बिल की खास बातें– आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका के आधार पर किसी भी व्यक्ति को आतंकी घोषित किया जा सकता है
– आतंकवादी गतिविधि पर संपत्ति जब्त करने से पहले एनआईए को डीजीपी की अनुमति नहीं लेनी होगी
– किसी तरह से आतंकियों की मदद करने वालों को आतंकवादी घोषित किया जा सकेगा
– आतंकवाद के मामले में एनआईए का इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी भी जांच कर सकेगा