script…जब लखनऊ में एक ही दिन बड़ा मंगल और मुहर्रम के सबीले का हुआ था आयोजन | Muharram and Aliganj Hanuman Lucknow Temple Historical Fact | Patrika News
लखनऊ

…जब लखनऊ में एक ही दिन बड़ा मंगल और मुहर्रम के सबीले का हुआ था आयोजन

इमाम के तीसरे दिन बड़े पैमाने पर कर्बला वालों की याद में तबर्रुक अलीगंज हनुमान मंदिर के पास बांटा गया, उस दिन जेठ महीने का पहला मंगल था।

लखनऊSep 25, 2017 / 01:37 pm

Laxmi Narayan

Aliganj Hanuman Mandir
लखनऊ. नवरात्रि और मोहर्रम इस समय एक साथ मनाये जा रहे हैं। लखनऊ में एक ओर जहाँ अलग-अलग जगहों पर रामलीला का मंचन और नवदेवियों की पूजा हो रही है तो दूसरी ओर मोहर्रम की अज़ादारी में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। लखनऊ में मुहर्रम से जुड़ा एक ऐसा संयोग भी है जो यहाँ की सद्भाव और मेल-मिलाप की संस्कृति का दस्तावेज प्रस्तुत करता है। इतिहास के जानकार बताते हैं कि नवाब आसिफुद्दौला के दौर में एक संयोग यह भी आया था जब इमाम के तीसरे दिन बड़े पैमाने पर कर्बला वालों की याद में पानी और तबर्रुक अलीगंज हनुमान मंदिर के पास बांटा गया, उस दिन जेठ महीने का पहला मंगल था।
हजरत अली के नाम पर बसा है अलीगंज

लेखक एस एन लाल ने अपनी किताब ‘अज़ादारी और अवध’ में नवाब आसिफुद्दौला के दौर से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते लिखी हैं। वे लिखते हैं कि नवाब शुजाउद्दौला की कई बेगमात थीं। पहली बेगम उम्मतुज जहरा बानो थीं जबकि दूसरी छत्रकुंवर थीं। छत्रकुंवर आसिफुद्दौला की सौतेली मां थी। छत्रकुंवर के बेटे का नाम यमीनुद्दौला था। छत्रकुंवर अपने बेटे को हुकूमत का उत्तराधिकारी बनाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मों के हिसाब से मन्नत मांगी। सन 1797 में उन्होंने मन्नत मांगी कि उनका बेटा नवाब बन गया तो वे हजरत अली के नाम पर एक बस्ती बसाएंगी और उस बस्ती में हनुमान जी का मंदिर बनवाएंगी।
अलीगंज में बेगम ने कराया हनुमान मंदिर का निर्माण

आसिफुद्दौला के बाद उनके बेटे नवाब वजीर अली खां को अंग्रेजों ने अधिक दिनों तक तख़्त पर नहीं बैठने दिया और यमीनुद्दौला को तख़्त पर बिठा दिया जिसे बाद में सआदत अली खां द्वितीय के नाम से जाना गया। इसके बाद छत्रकुंवर ने हजरत अली के नाम पर अलीगंज नामक बस्ती बसाई और यहीं पर हनुमान जी का मंदिर बनवाया। उस समय अज़ादारी सिर्फ 12 दिन की मनाई जाती थी और पूरे 12 दिन खाने के रूप में तबर्रुक बांटा जाता था।
जेठ के पहले मंगल पर हुआ था तबर्रुक का आयोजन

इतिहास के जानकार बताते हैं कि 13 मोहर्रम 1216 हिजरी यानि साल 1801 के मई महीने में इमाम के तीजे के दूसरे दिन कर्बला वालों की याद में बड़े पैमाने पर तबर्रुक बांटा गया और सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया था जिससे गोमती नदी के दूसरी ओर रहने वाले लोग इस तबर्रुक यानि भंडारे में हिस्सा ले सकें। बताते हैं कि नवाब सआदत अली खां का जन्म मंगल के दिन हुआ था इसलिए उनकी माँ उन्हें मंगलू कहती थीं। बड़े मंगल की शुरुआत भी यहीं से मानी जाती है।

Hindi News / Lucknow / …जब लखनऊ में एक ही दिन बड़ा मंगल और मुहर्रम के सबीले का हुआ था आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो