scriptMosque controversy:विहिप के आह्वान पर महापंचायत शुरू, बड़ी तादात में पहुंचे हैं लोग | Mosque dispute: Mahapanchayat begins on VHP's call, people arrive in large numbers | Patrika News
लखनऊ

Mosque controversy:विहिप के आह्वान पर महापंचायत शुरू, बड़ी तादात में पहुंचे हैं लोग

Uttarkashi Mosque controversy:उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज विहिप के आह्वान पर हिंदू महापंचायत शुरू हो गई है। सैकड़ों की संख्या में भीड़ इस महापंचायत में जुटी हुई है। कुछ ही देर में हैदराबाद के चर्चित विधायक टी राजा भी महापंचायत में पहुंचने वाले हैं।

लखनऊDec 01, 2024 / 02:56 pm

Naveen Bhatt

Hindu Mahapanchayat has started in Uttarkashi regarding the mosque dispute

महापंचायत को लेकर उत्तरकाशी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है

Mosque controversy:मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर देवभूमि विचार मंच की ओर से महापंचायत बुलाई गई है। मस्जिद को लेकर बीते दिनों उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बवाल हो गया था। पथराव और लाठीचार्ज में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने दो सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हिंदुवादी संगठनों की ओर से आज महापंचायत चल रही है। शांति व्यवस्था के लिए आज उत्तरकाशी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। कार्यक्रम पर ड्रोन और कैमरों के माध्यम से सतर्क नजर रखी जा रही हे। महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में हिंदूवादी नेता पहुंचे हैं। वहीं, हैदराबाद के विधायक टी राजा भी पहुंच रहे हैं। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और स्वामी दर्शन भारती भी महापंचायत में शामिल हुए हैं। सभा को संबोधित करते हुए विधायक चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करेंगे। इसके लिए सभी को आगे आना होगा।

क्षेत्र में रूट किया है डायवर्ट

महापंचायत को देखते हुए आज उत्तरकाशी को सात जोन और 15 सेकटर में बांटा गया है। यातायात को भी डायवर्ट किया गया है। धरासू की तरफ से उत्तरकाशी आने वाले यातायात को मनेरा बाईपास तिराह से डायवर्ट किया गया है। यातायात के लिए पार्किंग की व्यवस्था जोशियाड़ा ट्रक यूनियन और इंद्रावती पार्किंग में की गयी है। जबकि साल्ड, ज्ञानसू की तरफ से आने वाले वाहन गैस गोदाम तिराह से डायवर्ट किये गये हैं, पार्किंग की व्यवस्था ट्रक यूनियन पार्किंग जोशियाड़ा तथा मानपुर से आने वाला यातायात इंद्रावती पार्किंग में पार्क होगा। जबकि भटवाड़ी की तरफ से आने वाले यातायात को तेखला पुल से डायवर्ट किया गया है तथा पार्किंग की व्यवस्था इंद्रावती पार्किंग में की गयी है।

Hindi News / Lucknow / Mosque controversy:विहिप के आह्वान पर महापंचायत शुरू, बड़ी तादात में पहुंचे हैं लोग

ट्रेंडिंग वीडियो