‘गांवों में ही हो रहा समस्याओं का समाधान’
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि इस पहल के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही हो रहा है। सरकार गांव और गरीबों तक पहुंचने के उद्देश्य से यह प्रयास कर रही है। ग्राम चौपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत सामने आ रही है, वहीं सामाजिक योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी आई है।
गांवों में सफाई पर विशेष ध्यान
एक अधिकारी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों का पालन करते हुए ठोस और प्रभावी रूपरेखा बनाकर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही, चौपालों से पहले गांवों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और चौपालों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन चौपालों में व्यक्तिगत समस्याओं के अलावा सार्वजनिक समस्याओं का भी समाधान हो रहा है।
एक दिन में 4,753 समस्याओं का निस्तारण
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश की 1,492 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया, इनमें 4,753 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इन ग्राम चौपालों में 3,970 ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी और 6,627 ग्राम स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे। लगभग 87 हजार ग्रामीणों ने इन चौपालों में सहभागिता की।