– सूखा सहनशील प्रजातियों की बुवाई करें।
– पौध संख्या कम रखी जाए।
– मल्च के लिए जैव उत्पाद का प्रयोग करें।
– जीवनरक्षक दवाओं के छिड़काव के लिए क्यारी विधि अपनाएं।
– खेतों में मेड़बंदी करें।
– पानी का संरक्षण करें।
Monsoon Update मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसूनी हवाएं फिलहाल प्रदेश से बाहर हैं। जिसकी वजह से अच्छी बारिश का रुख नहीं बन पा रहा है। देश के पश्चिमी हिस्से में बने दबाव के क्षेत्र का असर रविवार की रात या सोमवार सुबह से देखने को मिल सकता है। यदि पर्याप्त नमी मिली तो 24 घंटे में बारिश शुरू हो जाएगी। और बारिश की फुहार भीषण उमस से लोगों को राहत दिला सकती है। राहत की बात यह रही कि, रविवार सुबह हाथरस और मथुरा में बारिश हुई।
लखनऊ•Jul 10, 2022 / 03:21 pm•
Sanjay Kumar Srivastava
Hindi News / Lucknow / Monsoon Update : आषाढ़ गया, अब क्या सावन भी बिना बदरा बीतेगा