पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने कई लोगों पर मौत बनकर गिरी। सोनभद्र में मौसम ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया। जहां पिता-पुत्र की मौत हो गई। सोनभद्र जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र स्थित सिकरवार गांव में शुक्रवार की रात आठ बजे अमर बहादुर के परिवार के लोग कच्चे मकान में खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। लगातार बारिश से कमजोर हुई कच्ची दीवार अचानक ढह गई। घर में मौजूद अमर बहादुर की पत्नी मुन्नी देवी (47), बहू पूजा सिंह (25) और पौत्री भव्या (10 माह) दीवार के मलबे में दब गईं। आनन-फानन तीनों को मलबे से बाहर निकालकर वैनी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुन्नी देवी और भव्या को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा रायपुर थाना क्षेत्र के ही नगपुर गांव में बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे में अभिलाख (55) और उनके पुत्र धनंजय (35) की मौत हो गई।
बिजली गिरने से मकान धराशायी पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से बृहस्पतिवार आधी रात बाद जोरदार बारिश के साथ बिजली गिरी। मधुबन नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 पांती गली में दीपक कुमार का पक्का मकान बिजली से धराशायी हो गया। वहीं मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर में बृहस्पतिवार की रात बिजली गिरने से मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। वलीदपुर मुहल्ला उत्तर का पूरा निवासी सिराजुलहक अंसारी के मकान पर बिजली गिरने से दीवार तथा छत क्षतिग्रस्त हो गई है।
यलो वार्निंग जारी मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश की आशंका पर यलो वार्निंग जारी की है। मौसम विभाग ने प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धाथनगर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी और आसपास के अन्य इलाकों के लिए वार्निंग जारी की है।