script‘भारत के मुसलमान बैंड बाजा पार्टी’.. बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम, जानें- किसने क्या कहा | mohsin raza and asaduddin owaisi on muslims band baja party | Patrika News
लखनऊ

‘भारत के मुसलमान बैंड बाजा पार्टी’.. बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम, जानें- किसने क्या कहा

एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान ‘भारत के मुसलमान बैंड बाजा पार्टी’ पर सियासी संग्राम छिड़ चुका है

लखनऊSep 27, 2021 / 05:48 pm

Hariom Dwivedi

 mohsin raza and asaduddin owaisi on muslims band baja party
लखनऊ. एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर सियासी संग्राम छिड़ चुका है। कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि देश में मुसलमानों की स्थिति बैंड बजाने वालों जैसी हो गई है। पहले शादियों में मुसलमानों से बैंड-बाजा बजवाया जाता था, लेकिन पार्टी में उन्हें नहीं जाने दिया जाता था। ओवैसी के बयान पर यूपी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने निशाना साधा है। यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मुस्लिमों को बैंड बाजा पार्टी बताने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी खुद दूल्हा बनने क्यों आये हैं?
क्या कहा था ओवैसी ने कहा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीति में भी मुसलमानों की स्थिति बैंड बाजा वालों जैसी हो हो गई है। लेकिन अब मुसलमान बैंड नहीं बजाएगा, बल्कि हम जम्हूरियत का बाजा बजाएंगे। उन्होंने कहा कि हर जाति का एक नेता है, लेकिन मुसलमानों का कोई नेता नहीं है। यूपी में मुस्लिम आबादी 19 फीसदी है, लेकिन उनका एक भी नेता नहीं है। मेरी तमन्ना है कि मरने से पहले यूपी में 100 मुसलमान नेता हों। इसके लिए मुस्लिमों को एकजुट होकर वोट देना होगा।

Hindi News / Lucknow / ‘भारत के मुसलमान बैंड बाजा पार्टी’.. बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम, जानें- किसने क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो