मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कोविड-19 को लेकर हम पूरी तरह से सतर्क हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट सभी स्थानों पर रैंडम चेकिंग की जा रही है। लोगों से भी कोविड गाइडलान को पालन करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम कार्रवाई नहीं करना चाहते लेकिन जो लोग अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, मजबूरन उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि पहले फेज की अपेक्षा इस बार हम ज्यादा तैयार हैं। हमारे पास सुविधाएं पूरी हैं। कोविड-19 हॉस्पिटल, एल1 हॉस्पिटल हो या एल2 हॉस्पिटल हैं। कंट्रोल रूम हैं। सभी को एक्टिव किया गया है।