फार्मा और एफएमसीजी इंडस्ट्री में मेंथा ऑयल का इस्तेमाल होता है। दवाइयों के अलावा साबुन, सैनेटाइजर और कफ सीरप बनाने में भी मेंथा ऑयल इस्तेमाल होता है। इसका उपयोग पान मसाला उद्योग में भी काफी होता है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बड़े पैमाने पर मेंथा की खेती होती है। देश के कुल मेंथा ऑयल निर्यात का 90 फीसदी निर्यात अकेले उत्तर प्रदेश करता है। मई और जून महीने में लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने यूपी में मेंथा (पिपरमिंट) की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसके चलते लगभग 70 फीसदी मेंथा की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। लखनऊ स्थित केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) के प्रधान वैज्ञानिक संजय कुमार के मुताबिक, इस साल मेंथा के कुल उत्पादन में 70 फीसदी की कमी आई है। जिसके पीछे की मुख्य वजह बेमौसम बारिश रही।